भारत-चीन विचार विमर्श और समन्वय प्रणाली के तहत आज फिर हुई बैठक
भारत-चीन विचार विमर्श और समन्वय प्रणाली के तहत आज फिर हुई बैठक

भारत-चीन विचार विमर्श और समन्वय प्रणाली के तहत आज फिर हुई बैठक

- डोभाल और वांग के बीच जल्द होगी वार्ता सुफल/अनूप नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। भारत चीन सीमा विवाद के बारे में नियुक्त विशेष प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी पूर्वी लद्दाख में अग्रिम सैन्य टुकड़ियों को पूरी तरह से पीछे हटाने और सामान्य स्थिति कायम करने के लिए शीघ्र ही वार्ता करेंगे। इस दिशा में अगले कदमों के बारे में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शीघ्र ही वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार पूर्वी लद्दाख में सैन्य संघर्ष के बाद सक्रिय की गई विचार विमर्श एवं समन्वय प्रणाली (डब्ल्यू एमसीसी) की बैठक में यह सहमति बनी। बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) तथा चीन की ओर से विदेश मंत्रालय, सीमा और समुद्र विभाग से संबंधित महानिदेशक ने भाग लिया। बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों कि गत 17 जून को हुई वार्ता तथा विशेष प्रतिनिधियों के बीच 5 जुलाई को हुई वार्ता के संदर्भ में यह दोहराया गया कि दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अग्रिम सैन्य टुकड़ियों को हटाने तथा सामान्य स्थिति कायम करने के लिए काम करेंगे ताकि सीमा पर पूरी तरह शांति कायम हो सके। दोनों पक्ष सीमा संबंधी द्विपक्षीय समझोतों और सहमति पर अमल करेंगे। बैठक में महसूस किया गया कि द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विकास के लिए जरूरी है कि सीमा पर शांति और सामान्य स्थिति बनी रहे। दोनों अधिकारियों ने भारत चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अग्रिम सैन्य टुकड़ियों को हटाने की प्रगति की समीक्षा की। दोनों पक्ष सहमत थे कि वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बनी सहमति पर ईमानदारी से अमल किया जाए। यह भी तय हुआ कि इस संबंध में आगे कदम उठाने के बारे में दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शिखर वार्ता करेंगे ताकि समयबद्ध तरीके से काम पूरा हो सके। दोनों देशों ने सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर संपर्क बनाए रखने का निश्चय किया। यह भी तय किया गया कि विचार विमर्श और समन्वय प्रक्रिया के तहत निकट भविष्य में फिर बैठक होगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in