भारत की सुरक्षा में एनएसजी की भूमिका महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
भारत की सुरक्षा में एनएसजी की भूमिका महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

भारत की सुरक्षा में एनएसजी की भूमिका महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

- एनएसजी के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके पर इसके जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की सुरक्षा में इनके योगदान पर देश को नाज है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एनएसजी की स्थापना दिवस पर मैं इन एनएसजी के जवानों और इनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत की सुरक्षा में एनएसजी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। एनएसजी अदम्य साहस और पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है। भारत को सुरक्षित रखने में एनएसजी के प्रयासों पर भारत को गर्व है।’’ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की स्थापना 1984 में हुई थी। आतंकी गतिविधियों और अपहरण विरोधी क्रिया कलापों में इसके दक्ष जवान अर्धसैनिक बलों का सहयोग करते हैं। इसके साथ ही विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए इस बल का उपयोग किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in