भारत और मालदीव के बीच शुरू हुई सीधी कार्गो फेरी सेवा
भारत और मालदीव के बीच शुरू हुई सीधी कार्गो फेरी सेवा

भारत और मालदीव के बीच शुरू हुई सीधी कार्गो फेरी सेवा

- दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगी यह सेवा: मनसुख मांडविया नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। सोमवार से भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो फेरी सेवा की शुरुआत कर दी गई। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोत परिवहन मंत्री मनसुख मांडविया और मालदीव के परिवहन व उड्डयन मंत्री आइशाथ नाहुला मौजूद थे। इस सेवा के तहत आज 3000 टन कार्गो तूतीकोरीन से कोच्चि के लिए रवाना किया गया। यहां से कार्गो उत्तरी मालदीव स्थित कुलधफुशी बंदरगाह के लिए रवाना होगा, जो 26 सितम्बर को वहां पहुंचेगा। वहां से 29 सितम्बर को माले पहुंचेगा। यह फेरी सेवा महीने में दो बार संचालित होगी। इस मौके पर पोतपरिवहन मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह फेरी सेवा दोनों देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा। इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होने के साथ साथ आपसी सहयोग बढ़ेगा। वहीं, मालदीव के परिवहन व उड्डयन मंत्री आइशाथ नाहुला ने इस शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल मालदीव और भारत के बीच दोस्ती और परस्पर संबंधों को और मजबूत करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in