भारत और उज्बेकिस्तान ने की आर्थिक और व्यापार सहयोग की समीक्षा, विदेश राज्यमंत्री ने की बैठक सह अध्यक्षता
भारत और उज्बेकिस्तान ने की आर्थिक और व्यापार सहयोग की समीक्षा, विदेश राज्यमंत्री ने की बैठक सह अध्यक्षता

भारत और उज्बेकिस्तान ने की आर्थिक और व्यापार सहयोग की समीक्षा, विदेश राज्यमंत्री ने की बैठक सह अध्यक्षता

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। भारत और उज्बेकिस्तान ने सोमवार को द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग की चल रही और नियोजित गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की। भारत और उज्बेकिस्तान के बीच पारस्परिक रूप से सहमत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए राष्ट्रीय समन्वय समितियों की पहली बैठक 24 अगस्त को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और उजबेकिस्तान के उप प्रधान मंत्री सरदूर उमुरज़कोव की सह-अध्यक्षता में हुई । यह समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के निर्देशों के तहत गठित की गई थी। सह अध्यक्षों ने विभिन्न परियोजनाओं में प्राप्त प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि परियोजनाओं के शीघ्र पूरा होने से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उप प्रधानमंत्री उमरज़कोव को पारस्परिक सुविधा के अनुसार भारत आने का निमंत्रण दिया। समीक्षा बैठक में द्विपक्षीय निवेश संधि, अधिमान्य व्यापार समझौता, दोनों देशों की कृषि उपज के लिए आपसी बाजार तक पहुंच, भारत के ऋण के तहत पहचानी गई परियोजनाओं का कार्यान्वयन, गुजरात राज्य और उज्बेकिस्तान के अंदिजान क्षेत्र के बीच सहयोग के लिए वार्ता और ताशकंद में भारत-उजबेकिस्तान उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना जैसे विषय शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in