बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी जाएगी मंजूरी
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी जाएगी मंजूरी

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी जाएगी मंजूरी

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में कृषि, वित्त मंत्रालय से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही देश के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ से उपजे हालात पर भी चर्चा होने की सम्भावना है। प्रधानमंत्री आधिकारिक आवास सात लोक कल्याण पर होने वाली यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वित्त मंत्रालय से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण उपजे हालात में केंद्रीय मंत्रिमंडल से लेकर तमाम बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही हो रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in