बीटीसी परिषदीय चुनावः पहले चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह
बीटीसी परिषदीय चुनावः पहले चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

बीटीसी परिषदीय चुनावः पहले चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

बाक्सा/उदालगुरी (असम), 07 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चार जिलों में से दो जिलों में सोमवार सुबह 07 बजे से परिषदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों और संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान की व्यवस्था की है। उदालगुरी और बाक्सा जिलों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान में जुट गये। पिछले अप्रैल माह में चुनाव रद्द होने के बाद चुनाव को लेकर जमकर राजनीति होती रही। हालांकि, सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया था। बीटीसी के 40 सदस्यीय परिषद क्षेत्रों में उदालगुरी जिले में 10 और बाक्सा जिल में 11 कुल 21 सीटों के लिए 132 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 130 मतदान केंद्र बनाए गये हैं, जहां कुल 1355942 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बाक्सा जिले में कुल 741919 मतदाता हैं, जिसके चलते 70 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वहीं उदालगुरी में कुल 614023 मतदाता 60 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ज्ञात हो कि बाक्सा जिले में यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो सुबह ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। यूपीपीएल का चुनाव चिह्न ट्रैक्टर है। प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी के समाचार नहीं मिले हैं। बीटीसी के दूसरे चरण का मतदान आगामी 10 दिसम्बर को होगा। सभी पार्टियां दूसरे चरण वाले कोकराझार और चिरांग जिलों में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। पहले चरण के बाद दूसरे चरण के चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रभावशाली नेता व मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा के साथ ही भाजपा के सांसद व विधायक जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं बीटीसी की सत्ता पर पिछले 15 वर्षों तक काबिज बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी भी जीत का दावा कर रहे हैं। मुख्य रूप से भाजपा और बीपीएफ के बीच आरोप और प्रत्यारोप जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in