बीटीसी चुनावः पहले चरण में 72.85 फीसद हुआ मतदान
बीटीसी चुनावः पहले चरण में 72.85 फीसद हुआ मतदान

बीटीसी चुनावः पहले चरण में 72.85 फीसद हुआ मतदान

कोकराझार (असम), 07 दिसम्बर (हि.स.)। बहुप्रतिक्षित बोड़ोंलैड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के 40 सदस्यीय परिषदीय सीटों के लिए सोमवार को पहले चरण के लिए 21 सीटों पर मतदान हुआ। यह पहली बार है जब बीटीसी चुनाव बिना हिंसा के संपन्न हुआ है। चुनावी हिंसा को देखते हुए ही चार जिलों में बीटीसी के चुनाव दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया। मतदान वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती गयी थी। 12 दिसम्बर को दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना होगी। देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद प्रदेश चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि उदालगुरी और बाक्सा जिलों में फैली 21 परिषदीय सीटों पर 72.85 फीसद मतदान हुआ है। उदालगुरी जिले में 75.4 फीसद तथा बाक्सा जिले में 78 फीसद मतदान हुआ है। कहीं से किसी भी तरह के हिंसक गतिविधियों के समाचार नहीं मिले हैं। मुख्य रूप से इस बार के चुनाव में भाजपा, यूपीपीएल, बीपीएफ, कांग्रेस व एआईयूडीएफ व अन्य पार्टियों के कुल 132 उम्मीदवारों की किस्मत 13 लाख से अधिक मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दी। 12 दिसम्बर को दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in