बीटीसी चुनावः 40 सीटों के परिणाम घोषित
बीटीसी चुनावः 40 सीटों के परिणाम घोषित

बीटीसी चुनावः 40 सीटों के परिणाम घोषित

-बीपीएफ सर्वाधिक 17 सीटें जीतकर भी बहुमत से दूर -भाजपा के हाथों में सत्ता की चाबी कोकराझार (असम), 13 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के गठन के बाद लगातार सत्ता पर काबिज बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) इसबार के चुनाव में भी अन्य पार्टियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 40 में 17 सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन, इसबार सत्ता से बीपीएफ दूर नजर आ रही है। शनिवार सुबह 08 बजे से मतगणना आरंभ हुई। बीती देर रात तक चले मतगणना के बाद घोषित परिणामों के अनुसार बीपीएफ-17, यूपीपीएल-12, भाजपा-09, कांग्रेस-01 और जीएसपी-01 सीट मिली है। बीटीसी में बहुमत तक पहुंचने के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है। 2004 में गठित बीटीसी में पहली बार बीजेपा सत्ता की चाबी बन गयी है। उल्लेखनीय है कि कोकराझार जिले की 12 सीटों में से बीपीएफ ने 09, भाजपा 01, यूपीपीएल 01 और कांग्रेस ने 01 जीत हासिल की है। चिरांग जिले की 07 सीटों में से बीपीएफ ने 05, यूपीपीएल 01 और भाजपा 01 पर जीत हासिल की। बक्सा जिले की 11 सीटों में से बीपीएफ को 02, भाजपा 03, यूपीपीएल 05, जीएसपी ने 01 सीट पर जीत दर्ज की है। जबकि उदालगुरी जिले की 10 सीटों में से बीपीएफ ने 01, भाजपा 04, यूपीपीएल ने 05 पर जीत हासिल की है। ज्ञात हो कि भाजपा के साथ बीपीएफ की विधानसभा चुनाव में मित्रता थी लेकिन बीटीसी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच काफी तल्खी आ गयी थी। माना जा रहा है कि भाजपा और यूपीपीएल मिलकर बहुमत तक पहुंच सकती हैं। दोनों पार्टियों ने बीपीएफ के 15 वर्षों के शासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार किया था। ऐसे में दोनों पार्टियों के साथ आने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। बीपीएफ के नेता हग्रामा महिलारी भी भाजपा के साथ अंदरखाने बातचीत कर सकते हैं। लेकिन भाजपा 2021 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीटीसी इलाके की 12 विधानसभा सीटों को जीतना चाहती है। ऐसे में उसे यूपीपीएल का साथ बेहतर नजर आ रहा है। हालांकि, भाजपा किसके साथ गठबंधन करेगी, यह रविवार को ही साफ हो जाएगा। वहीं भाजपा का समर्थन पाने के लिए यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने बीती रात को ही गुवाहाटी पहुंचकर भाजपा के प्रभावशाली नेता व मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान कोकराझार के निर्दलीय सांसद व जीएसपी के अध्यक्ष हीरा शरणिया भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान क्या रणनीति बनी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। संभवतः रविवार को बीटीसी में सत्ता किसकी बनेगी, इसका खुलासा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसबार बीटीसी की 40 सीटों के लिए कुल 241 उम्मीदवार थे। बीटीसी में 07 और 10 दिसम्बर को दो चरणों में चुनाव हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in