बिहारः प्रथम चरण में 54 प्रतिशत मतदान उत्साहजनक: भूपेन्द्र यादव
बिहारः प्रथम चरण में 54 प्रतिशत मतदान उत्साहजनक: भूपेन्द्र यादव

बिहारः प्रथम चरण में 54 प्रतिशत मतदान उत्साहजनक: भूपेन्द्र यादव

पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। बिहार में 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। यह उत्साहजनक आंकड़ा है। भाजपा नेता ने कहा कि मतदान केन्द्रों से आ रही तस्वीरों में सकारात्मक पक्ष यह रहा कि महिलायें, बुजुर्ग, युवा सभी ने मतदान में जोर-शोर से हिस्सा लिया। विपक्ष द्वारा एक झूठ बार-बार दोहराया जा रहा था कि कोरोना की वजह से मतदाता घर से नहीं निकलेंगे, इस भ्रामक कहानी को बिहार की जनता ने सिरे से ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गढ़ा एक झूठ कल खारिज हुआ है, बाकी झूठ 10 नवम्बर को परिणाम वाले दिन बेपर्दा हो जायेंगे। पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का रुझान एनडीए सरकार के पक्ष में रहा है। एनडीए को पहले चरण में ही भारी बढ़त मिल चुकी है। अब जब दूसरे और तीसरे चरण का मतदान पूरा होगा तब विपक्षी गठबंधन का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। भाजपा सांसद ने कहा कि एनडीए तीन चौथाई बहुमत के लक्ष्य की तरफ बड़ी बढ़त के साथ आगे कदम बढ़ा चुका है। मतदाताओं का मन और मिजाज एक उज्ज्वल, शांत और समृद्ध आत्मनिर्भर बिहार की आकांक्षाओं की तरफ संकेत करने वाला है। उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री की बिहार में तीन विशाल जनसभाएं भी थीं। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा, वह न सिर्फ मोदी की अपार लोकप्रियता को दिखाता है बल्कि बिहार एनडीए के प्रति लोगों के उत्साह को साबित करता है। भूपेन्द्र यादव ने कहा कि दो-तीन ऐसे विषय हैं, जिनपर चर्चा जरूरी हो जाती है। पहली बात यह कि इस चुनाव में विपक्ष द्वारा जनता के बीच 'भ्रम' पैदा करने की अनेक कोशिश हुई हैं। दूसरी बात यह कि यह चुनाव 'जंगलराज के युवराज' बनाम शांत व समृद्ध बिहार के भविष्य के बीच है। बिहार की जनता भविष्य के बिहार की तरफ देख रही है और जंगलराज की विरासत से सियासत का बीज रोप रहे युवराज को नकार रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in