बिहार विधानसभा चुनाव : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना वाल ऑफ डेमोक्रेसी
बिहार विधानसभा चुनाव : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना वाल ऑफ डेमोक्रेसी

बिहार विधानसभा चुनाव : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना वाल ऑफ डेमोक्रेसी

बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। तीन नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान के उद्देश्य से लगाया गया वाल ऑफ डेमोक्रेसी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पर आकर हस्ताक्षर करने के साथ-साथ युवा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बेगूसराय जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की जा सकेगी। जिले में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पर्याप्त सुरक्षा के बीच संपादित करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। मतदान की पूरी प्रक्रिया कोरोना संक्रमण मुक्त माहौल में संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं किए जाने के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। आशा एवं एएनएम द्वारा सभी मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराया जाएगा तथा हाथों को सैनिटाईज करने के बाद ही मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त मतदान दल एवं अन्य कर्मी सुरक्षात्मक उपायों के साथ मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत की आपूर्ति, शौचालय एवं रैम्प के साथ ही दिव्यांग और शारीरिक रूप से असमर्थ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का कोई मामला दिखे तो ऐसे मामलों के शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल ऐप का उपयोग करें। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर- 06243 222835 पर भी सूूचना दिया जा सकता है। चुनाव संबंधी जानकारियों के लिए मतदाता हेल्पलाईन नंबर 1950 का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंनेे बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर-टू-डोर विजीट, पदयात्रा, रैली, मेंहदी प्रतियोगित, कैंडल मार्च, हस्ताक्षर अभियान आदि का लगातार आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं के बीच आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/राामनुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in