बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनना तय :अशोक चौधरी
बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनना तय :अशोक चौधरी

बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनना तय :अशोक चौधरी

किशनगंज,05नवम्बर (हि.स.)।किशनगंज में गुरूवार को पूर्व नप उपाध्यक्ष त्रिलोक जैन के आवास पर जनता दल युनाइटेड के बिहार प्रदेश प्रवक्ता अशोक चौधरी ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत मेंं कहा कि प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ राजग सरकार बना रही है। प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार फिर दो तिहाई बहुमत से बनना तय है। और सरकार के अगले कार्यकाल में ही राज्य में 19 लाख विभिन्न क्षेत्र में रोजगार सृजन कर पलायन की समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में स्किल डेवलपमेंट योजना लाने की घोषणा कर चुके हैं और सरकार बनते ही पहली केबिनेट की बैठक में इस योजना पर निर्णय भी हो जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि राज्य के लोगों को यह भी जानकारी होना चाहिए कि जब बिहार में पहली एनडीए की सरकार वर्ष 2005 बनी तो राज्य में विकास दर करीब 3.3फीसदी थी और आज विकास दर 12.8 फीसदी तक यू ही नही है। पहले की सरकार तो सिर्फ अपने परिवारों के विकास में ही लगी रही। हमलोगों ने राज्य में चौमुखी विकास किया है।इसीलिए पहले और आज की सरकार की तुलना कर जनता खुद तय कर वोट करे। अगर कोई दस लाख सरकारी नौकरी का भ्रम जाल में फंसाने का प्रयास कर रहें हैं तो जनता भी उनके गणित को भलिभांति समझती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in