बारिश प्रभावित किसानों को दी जाएगी भरपूर मदद: मुख्यमंत्री
बारिश प्रभावित किसानों को दी जाएगी भरपूर मदद: मुख्यमंत्री

बारिश प्रभावित किसानों को दी जाएगी भरपूर मदद: मुख्यमंत्री

मुंबई, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सूबे में बारिश प्रभावित किसानों को भरपूर मदद की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर तरह किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने सोमवार को दो दिवसीय बारिश प्रभावित जिलों का दौरा शुरू किया है। सोलापुर जिले में मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान किसान अपनी बर्बाद हुई फसल भी मुख्यमंत्री को दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का बहुत ज्यादा पैसा केंद्र के पास पड़ा हुआ है। केंद्र सरकार इस पैसे की अदायगी नहीं कर रही है। अगर केंद्र से राज्य की बकाया रकम मिलती है तो राज्य सरकार को किसानों को मदद करने के लिए किसी की ओर देखना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से आने वाले पैसे की राह नहीं देखने वाली है। बारिश प्रभावित इलाकों में पंचनामा शुरू कर दिया गया है लेकिन सरकार पंचनामा की राह न देखते हुए नुकसान भरपाई देने की शुरुआत करने वाली है। इस मौके पर राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय बडेट्टीवार, कृषि मंत्री दादा भूसे सहित तमाम अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in