बाघजान तेल कुआं से गैस रिसाव बंद करने में 84 दिन बाद मिली कामयाबी
बाघजान तेल कुआं से गैस रिसाव बंद करने में 84 दिन बाद मिली कामयाबी

बाघजान तेल कुआं से गैस रिसाव बंद करने में 84 दिन बाद मिली कामयाबी

तिनसुकिया (असम), 17 अगस्त (हि.स.)। तिनसुकिया जिला के बाघजान स्थित ऑयल के तेल व गैस कुंए से रिसाव के बाद लगी भयावह आग की लपटों को नियंत्रित करने को लेकर विशेषज्ञों की टीम ने एक बार फिर से बीओपी बैठाने कार्य सफल तरीके से पूरा कर लिया गया है। सोमवार को विस्फोट के 70 दिन और रिसाव के 84 दिन बीत चुके हैं। सोमवार को विशेषज्ञों की टीम द्वारा बीओपी को सफलता पूर्वक स्थापित किया गया। यह तीसरी बार है जब विशेषज्ञों की टीम ने बीओपी बैठाने का कार्य किया है। इससे पहले दो बार बीओपी बैठाते समय विशेषज्ञों की टीम को असफलता हाथ लगी थी। विशेषज्ञों ने बताया है कि अंतिम चरण में अब वेल किलिंग आपरेशन शुरू किया जाएगा। यह कार्य अगले 24 से 33 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद तेल कुंआ से गैस व तेल का रिसाव पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा। तिनसुकिया जिला के बाघजान स्थित आयल के कुंए में 27 मई को तकनीकी गड़बड़ी के चलते गैस का रिसाव आरंभ हुआ था और 14 दिन गैस के रिसाव होने के बाद 9 जून को एक भीषण विस्फोट के साथ तेल कुंए में भयावह आग लग गई। हादसे में आयल के अग्निशमन विभाग के दो कर्मियों की आग में झुलसने से मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in