फुलपरास में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
फुलपरास में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

फुलपरास में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

-सेक्टर मजिस्ट्रेट को नहीं दिखा सके वाहन के अनुमित पत्र मधुबनी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आचार संहिता उलंघन मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट के अनुशंसा पर फुलपरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार को फुलपरास के थाना प्रभारी कुमार कीर्ति ने बताया कि जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी व निवर्तमान विधायक निर्दलीय प्रत्याशी गुलजार देवी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला थाना में दर्ज किया गया है। जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी के ऊपर बिना अनुमति वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर चुनाव प्रचार प्रसार करने का आरोप यहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज किया गया है। जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी द्वारा बेलहा गांव स्थिति चौक के निकट बड़ा होर्डिंग सरकारी जमीन पर लगाया गया है। साथ ही दो पिकअप गाड़ी पर चार- चार बड़ा ध्वनि विस्तारक हार्न बांधकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गाड़ी चेकिंग की और चालक से अनुमति पत्र मांगा गया। गाड़ी चालक के पास कोई कागजात नहीं था। जदयू की इस प्रचार गाड़ी पर बैनर पोस्टर लगे रहने के वाबजूद अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया। इसके साथ ही यहां के निवर्तमान विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी गुलजार देवी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला थाान मेें दर्ज किया गया है। गुलजार देवी की वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर गांव में प्रचार किया जा रहा था। अनुमति पत्र मांगने पर चालक ने नहीं दिखाया। सही कागजात नहीं दिखा पाने के कारण आचार संहिता उल्लंघन मामले की मुकदमा फुलपरास थाना में दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा आरोप गठित कर थाना को सूचना दी गई। विधानसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों पर चुनावी आचार संहिता उल्लंघन का मामला यहां थाान में दर्ज कर लिया गया है। जिसमें जदयू के प्रत्याशी शीला कुमारी तथा निवर्तमान विधायक गुलजार देवी का नाम सन्निहित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in