फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में नकली देशी घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़
फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में नकली देशी घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में नकली देशी घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

- स्थानीय पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग के अधिकारी छापामार कार्रवाई में रहे शामिल - 52 सौ किलो नकली देशी घी बरामद फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी के एक मकान में छापा मारकर नकली देशी घी बनाने वाली फैक्टरी का भांडाफोड़ किया है। गोदाम से 52 सौ किलो नकली देशी घी बरामद हुआ है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में स्थानीय थाना आदर्श नगर पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। मौके से टीम ने बड़ी मात्रा में डालडा घी और रिफाइंड भी बरामद किया है, जिससे नकली देशी घी तैयार किया जाता था। आदर्श नगर थाना इंचार्ज मुकेश गिरी ने बताया कि मौके से 52 सौ किलो तैयार नकली देशी घी बरामद किया गया है। इसके अलावा डालडा घी के 24 टीन और रिफाइंड के 25 टीन बरामद हुए हैं। नकली देशी घी बनाने में घरेलूू गैस सिलेंडरों का भी प्रयोग किया जा रहा था, जो गैरकानूनी है। फ़ूड एवं सप्लाई विभाग आगे की गहन जांच-पडा़ताल कर रहा है। वहीं छापेमारी के दौरान मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कन्हैया लाल ने बताया कि यहां डालडा और रिफाइंड के माध्यम से नकली देशी घी बनाने का कारोबार होता था। मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ शहर में पिछले दस साल से खुली पॉलीथिन में 130 रुपये किलो के हिसाब से देसी घी के नाम पर नकली घी बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों व राजनेताओं की शह पर यह धंधा फलता-फूलता है। लोग सस्ते जहरीले घी को खाकर नई-नई बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। कभी-कभार कुछ कार्रवाई होती है, उसके बाद फिर बाजार में नकली घी धड़ल्ले से बिकने लगता है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in