प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

-298 पीएचडी सहित कुल 2019 छात्रों को प्रदान की जाएंगी डिग्रियां नई दिल्ली, 05 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह में 298 पीएचडी सहित कुल 2019 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव ने गुरुवार को यहां आयोजित एक वर्चुअल दीक्षांत समारोह में कहा कि इस साल, कुल पीएचडी डिग्री धारकों में से 30 प्रतिशत महिलाएं हैं। यह बहुत गर्व की बात है और यह लैंगिक विविधता को भी बढ़ावा देता है। हालांकि संस्थान के गत वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2018-19 में 331 पीएचडी और 2017-18 में 378 पीएचडी थे। ऐसे में पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस बार काफी कम है। राव ने इसका कारण कोविड को बताते हुए कहा कि इसके कारण सभी छात्र अपना शोध कार्य पूरा नहीं कर पाये हैं। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 873 स्नातक, 848 स्नताकोत्तर और 298 पीएचडी सहित कुल 2019 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जबकि 2018-19 में यह आंकड़ा 2042 और 2017-18 में 2064 था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे। समारोह में 298 पीएचडी सहित कुल 2019 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें मास्टर ऑफ साइंस (रिसर्च) 13, एम टेक 522, मास्टर ऑफ डिजायन 20, एमबीए 116, मास्टर ऑफ साइंस 151, पीजी डिप्लोमा ऑफ आईआईटी दिल्ली (नवन कंस्ट्रक्शन) 25, डिप्लोमा ऑफ आईआईटी दिल्ली (डीआईआईटी) 1, एम टेक (डूअल डिग्री प्रोग्राम) 105, एमटेक अंडर एडवांस्ड स्टेंडिंग 10, एमटेक (5 साल इंटीग्रेटिड प्रोग्राम) 1, बीटेक 744 और अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा 13 शामिल हैं। कोरोना के मद्देनजर दीक्षांत समारोह इंस्टीट्यूट के डोगरा हॉल में सीमित उपस्थिति के साथ एक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। एक ऑनलाइन वेबकास्ट सभी स्नातक छात्रों, उनके माता-पिता, प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों, आमंत्रित मेहमानों और अन्य सभी के लिए उपलब्ध होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in