प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसम्बर को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसम्बर को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसम्बर को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार के बीच 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार ने बजट 2020 में किसान रेल शुरू करने की घोषणा की थी। सरकार ने दूध, मांस एवं मछली सहित पेरिशेबल उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर निर्बाध रूप से तापमान नियंत्रित आपूर्ति श्रृंखला के लिए इस साल 7 अगस्त को देवलाली से दानापुर तक पहली किसान रेल शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया था। किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप, इसकी आवृत्ति भी सप्ताह में साप्ताहिक से तीन दिन तक बढ़ा दी गई थी। किसान रेल देश भर में कृषि उपज का तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने में एक गेम चेंजर रहा है। किसान रेल में अधिसूचित सब्जियों एवं फलों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की छूट है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in