प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. पीएल चतुर्वेदी का निधन, कई हस्तियों ने जताई संवेदना
प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. पीएल चतुर्वेदी का निधन, कई हस्तियों ने जताई संवेदना

प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. पीएल चतुर्वेदी का निधन, कई हस्तियों ने जताई संवेदना

रोहित पारीक जयपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। जाने-माने शिक्षाविद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी के पिता प्रोफेसर पीएल चतुर्वेदी का निधन हो गया है। लालकोठी मोक्षधाम पर शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रो. चतुर्वेदी के निधन पर राज्यपाल से लेकर भाजपा की कई हस्तियों ने संवेदना प्रकट की है। तबीयत खराब होने पर उन्हें शुक्रवार देर रात जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को पितृ शोक होने की सूचना से राजस्थान भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। स्वर्गीय पीएल चतुर्वेदी ख्यातनाम शिक्षाविदों में से एक थे। वे केंद्रीय हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविद रह चुके थे। राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में लगभग 5 दशकों तक पढ़ाने का उनका अनुभव रहा था। वे अखिल भारतीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शैक्षिक संघ के अध्यक्ष, भारतीय शिक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष, नियंत्रण और शुल्क निर्धारण समिति के अध्यक्ष, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल कॉलेज में तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों को रह चुके हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षाविद् प्रोफेसर चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मिश्र ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि चतुर्वेदी देश के ऐसे शिक्षाविद् थे जिन्होंने शिक्षण में गुणवत्ता वृद्धि के साथ ही संस्कार निर्माण के लिए भी निरन्तर कार्य किया। उन्होंने उनके शिक्षण कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि वे ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने अपने विद्यार्थियों को ही ज्ञान से आलोकित नहीं किया, बल्कि समाज को भी अपने शिक्षण नवाचारों, नीतियों-रीतियों से सदा प्रकाशित किया। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को यह भारी दु:ख सहने करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि पीएल चतुर्वेदी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलाधिपति तथा अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी पीएल चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in