पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों का सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाएगा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय
पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों का सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाएगा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय

पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों का सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाएगा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (हि.स.) । आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइल तैयार करने की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत पीएम-स्वनिधि लाभार्थी और उसके परिवार के सदस्यों की पूरी प्रोफाइल तैयार की जा रही है। यह प्रोफ़ाइल केंद्र सरकार की योजनाओं के चयन और उससे जुड़ी सुविधाओं के लिए लाभार्थियों और उनके परिवारों की संभावित योग्यता की पहचान करने में मदद करेगी। इस योजना की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के विजन के तहत पीएम-स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों और उनके परिवारों के समग्र विकास तथा सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए है। इस योजना के पहले चरण में इस कार्यक्रम के लिए 125 शहरों का चयन किया गया है। फिलहाल पायलट परियोजना के तहत छह शहरों गया, इंदौर, ककचिंग, निजामाबाद, राजकोट और वाराणसी में कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्ट्रीट वेंडरों को काम करने के लिए 10,000 रुपये तक का कार्यशील पूंजीगत ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 01 जून, 2020 से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वानिधि) योजना लागू की है, ताकि वे कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित अपनी आजीविका को फिर से शुरू कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in