पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से महिला की मलबे में दबकर मौत
पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से महिला की मलबे में दबकर मौत

पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि से महिला की मलबे में दबकर मौत

- जिला अधिकारी ने तीन अधिकारियों को 15 दिन के लिए इलाके में किया तैनात - इलाके में प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के मद्देनजर शासन से मांगा हेलीकॉप्टर - बीआरओ को जौलजीबी- मुन्स्यारी मार्ग खोलने के निर्देश - मेतली (दुगड़ी) में क्षतिग्रस्त मोटर पुल भी तैयार करने के निर्देश संतोष दरियाल धारचूला (पिथौरागढ़), 28 जुलाई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जनपद के बंगापानी तहसील अन्तर्गत मेतली गांव में अतिवृष्टि से एक महिला की मलबे में जिंदा दब जाने के कारण मौत हो गई। प्रशासन की मौके पर भेजी गई रेस्क्यू टीम ने महिला का शव मलबे से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।बंगापानी क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण मंगलवार सुबह विभिन्न गांवों में क्षति की सूचना मिलने पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशासन ने फौरन राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा। साथ ही अपर जिला अधिकारी आरडी पालीवाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पंहुचकर राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा से ग्राम मेतली में राधा देवी पत्नी श्याम सिंह की मृत्यु हो गई। क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, अपर जिला अधिकारी पालीवाल, धारचूला के उप जिलाधिकारी एके शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रभावित गांवों का भ्रमण कर क्षति का जायजा लिया है। सेना के कुमाऊं स्कॉट धारचूला द्वारा भी क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 3 जिला स्तरीय अधिकारियों को 15 दिन के लिए क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान, अधिशासी अभियंता (पेयजल निगम, डीडीहाट) बीके पाल, अधिशासी अभियंता (पीएमजीएसवाई, लोनिवि) एसएम उपाध्याय हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में आपदा एवं राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में कुल 8 राजस्व उप निरीक्षकों को पिथौरागढ़ एवं डीडीहाट तहसील से क्षेत्र में तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय से मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न आपदा सामग्री के साथ ही अतिरिक्त टेन्ट भी भेजे गए। जिला अधिकारी ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को जौलजीबी- मुन्स्यारी मार्ग को तत्काल खोलने के साथ ही मेतली (दुगड़ी) में क्षतिग्रस्त मोटर पुल को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों को किए जाने के मद्देनजर शासन को पत्र भेजकर एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिला अधिकारी ने क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही रिस्टोरेशन के कार्य शीघ्र करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। उधर, मंगलवार को आपदा प्रभावित धामी गांव में भी लापता महिला की खोजबीन का कार्य जारी रहा, जिसमें शाम तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in