पालघर के नांदोलिया कंपनी में रासायनिक मिश्रण में हुई गड़बड़ी से हुआ था विस्फोट
पालघर के नांदोलिया कंपनी में रासायनिक मिश्रण में हुई गड़बड़ी से हुआ था विस्फोट

पालघर के नांदोलिया कंपनी में रासायनिक मिश्रण में हुई गड़बड़ी से हुआ था विस्फोट

- हादसे में अब तक दो की मौत, 4 घायल मुंबई, 18 अगस्त (हि.स.)। पालघर जिले के बोईसर में स्थित तारापुर एमआईडीसी में स्थित नांदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स प्राइवेट लिमटेड कंपनी में सोमवार को रासायनिक मिश्रण में हुई गड़बड़ी से विस्फोट होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। सोमवार शाम को हुई इस घटना में अब तक दो श्रमिकों, संदीप कुशवाहा व बृजेश मौर्या की मौत हो चुकी है। इस घटना में 4 श्रमिकों अल्ताफ, दीपक गुप्ता, उमेश कुशवाहा व प्रमोद कुमार का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। नंदोलिया केमिकल कंपनी के ऑपरेटर संदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को कंपनी में कुल 20 श्रमिक काम कर रहे थे। कंपनी में डाय क्लोरो बेंजामाईड एजॉल का उत्पादन किया जाता है। सिंह ने बताया कि यहां डाय क्लोरो बेंजामाईड एजॉल बनाते समय रसायनों का मिश्रण गलत तरीके से किया गया था। मिश्रण में पानी की मात्रा गलत हो जाने से यहां विस्फोट हो गया था। यह धमाका इतना जोरदार था कि 10 किलोमीटर की परिधि में कंपन महसूस की गई। विस्फोट के बाद कंपनी में भीषण आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना में एक शव व 4 घायल श्रमिकों को घटना स्थल से निकाला था। सोमवार को देर रात यहां मलबे से एक और श्रमिक का शव बरामद किया गया था। मंगलवार को सुबह से यहां फायर ब्रिगेड के जवान यहां मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। पालघर जिले के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने बताया कि इस मामले की सघन जांच जारी है। बोईसर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द इस मामले में आरोपितों के नाम तय किए जाएंगे और उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in