पानी की समस्या को लेकर भिवानी में महिलाओं ने लगाया जाम
पानी की समस्या को लेकर भिवानी में महिलाओं ने लगाया जाम

पानी की समस्या को लेकर भिवानी में महिलाओं ने लगाया जाम

भिवानी : एक तरफ सरकार द्वारा काेरोना के मद्देनजर लोगों को बिजली-पानी मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे है वहीं भिवानी के वार्ड नंबर बीस की महिलाओं व बच्चों को पीने के पानी के लिए रोड़ पर आकर जाम लगाना पड़ गया। विभाग के अधिकारियों के भरोसे पर एक घंटे बाद जाम खोल दिया गया। एक तरफ जहां लोग कोरोना महामारी के मारे सडक़ पर आने से डरते हैं, वहीं दूसरी तरफ जीतू वाला फाटक पार वार्ड नंबर 20 की महिलाएं व बच्चे कोरोना से कहीं ज्यादा पीने के पानी की समस्या से त्रस्त हैं। कोरोना को भूल पानी की मांग को लेकर घंटे भर सङक पर जाम लगाकर नारेबाजी करते रहे और राहगीरों से उलझते रहे। पानी की कमी से जूझ रही यहां की महिलाओं व बच्चियों ने बताया कि उनकी लंबी मांग के बाद यहां बूस्टर बना, पर दो दिन पानी आने के बाद फिर वहीं समस्या। महिलाओं व लड़कियों ने बताया कि उनके घरों में न नहाने को, न पीने को और न कपड़े या अन्य काम के लिए पानी है। जबकि गर्मी और कोरोना महामारी में पानी दो-दो मिनट में चाहिए। इन सभी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वो जाम लगाए रखेंगी। वहीं मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने कहा कि बूस्टर कुछ रोज पहले बना है। उसका काम चल रहा है। ऐसे में जल्द ही काम पूरा कर दो दिन बाद सभी लोगों को पूरा पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी व मजदूर मौके पर काम करने में जूटे हुए हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in