पाक से विस्थापित तीन परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत
पाक से विस्थापित तीन परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

पाक से विस्थापित तीन परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

- कीटनाशक से मौत की आशंका, परिवार का एक सदस्य बचा जोधपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में लोड़ता गांव में पाक विस्थापित परिवारों के 11 लोगों के शव संदिग्ध हालात में अपने झोपें (झोपड़ी) में मिले। कीटनाशक सेवन अथवा छिड़काव की आशंका जताई जा रही है। परिवार का एक सदस्य जीवित बचा है। तीनों परिवार के लोग खेतीबाड़ी करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचने के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। दोपहर तक पुलिस मौके का बारिकी से निरीक्षण करने में जुटी थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि देचू के लोड़ता गांव में पाक विस्थापित के तीन परिवारों के 11 लोगों के शव उनके झोपें मेंं मिले हैं। इनमें परिवार का केवल एक सदस्य जीवित मिला है जिससे पूछताछ चल रही है। मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने के साथ वहां पर दवाई की बू आ रही है। अंदेशा है किसी कीटनाशक से इनकी मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। एसपी बारहठ ने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है जो साक्ष्य जुटा रही है। परिवार का एक सदस्य केवलराम पुत्र बुधाराम से पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण बारहठ ने बताया कि इन परिवारों में 40 साल की लक्ष्मी पुत्री बुधाराम, 75 साल का बुधाराम पुत्र पूनाराम, 70 साल की अंतरा देवी पत्नी बुधाराम, 35 साल का रवि पुत्र बुधाराम, 25 साल की प्रिया पुत्री बुधाराम, 11 साल का दयाल पुत्र के वल राम, 22 साल की सुमन पुत्री बुधाराम, 10 साल का दानिश पुत्र केवलराम, 5 साल की दीया पुत्री केवलराम, 12 साल के नैन पुत्र सुरजाराम, 10 साल का मुगदास पुत्र सुरजाराम की मौत हुई है। परिवार का केवलराम पुत्र बुधाराम जीवित मिला है। इस घटना के बाद गांव भर में सनसनी फ़ैल गई। दूरदराज से अन्य ग्रामीण भी वहां पर एकत्र हो गए। देचू पुलिस थानाधिकारी हनुमानराम, एएसपी सुनील के. चारण के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश हेेेड़ाऊ/ईश्वर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in