प.बंगाल : शुभेंदु अधिकारी को अभिषेक की चुनौती, दम है तो पार्टी बनाकर लड़ लें चुनाव
प.बंगाल : शुभेंदु अधिकारी को अभिषेक की चुनौती, दम है तो पार्टी बनाकर लड़ लें चुनाव

प.बंगाल : शुभेंदु अधिकारी को अभिषेक की चुनौती, दम है तो पार्टी बनाकर लड़ लें चुनाव

कहा-वसूली का आरोप साबित हुआ तो फांसी पर चढ़ने को तैयार कोलकाता, 27 दिसम्बर (हि.स.)। हाल ही में तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के कद्दावर नेता और ममता बनर्जी की कैबिनेट के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी तथा अभिषेक बनर्जी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शुभेंदु का नाम लिए बगैर उन्हें चुनौती देते हुए कहा, "दम है तो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ लो, तुम्हें अपनी राजनीतिक क्षमता पता चल जाएगी।" इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को गुंडा और कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी करार दिया। अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि दिलीप घोष गुंडा है और कैलाश विजयवर्गीय बाहरी है।" शुभेंदु अधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा बार-बार उन पर वसूली का आरोप लगाए जाने पर भी जवाब दिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा, "अगर कोई भी साबित कर दें कि मैंने कहीं से भी वसूली की है तो मैं फांसी के तख्ते पर चढ़ने के लिए तैयार हूं।" अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कमल चार दिनों के लिए रहता है लेकिन घास (तृणमूल) दिन बीतने के साथ और बड़ा और मजबूत होता जाता है। तृणमूल को खत्म करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा चार नेताओं को तोड़कर सोचती है कि तृणमूल को खत्म कर देंगे। यह इतना आसान नहीं है। शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया था वे आज ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इनमें अगर दम है तो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ लें। गत 19 दिसम्बर को भाजपा के मंच पर शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह का पैर छुआ था और कहा था कि वह हमारे बड़े भाई हैं। इस पर तंज कसते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर अमित शाह तुम्हारे बड़े भाई हैं तो भतीजा कौन हुआ? 2014 से भाजपा के संपर्क में थे शुभेंदु- शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह 2014 से ही भाजपा के संपर्क में थे। अमित शाह से बात करते थे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट के समय 80 फ़ीसदी लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आया था। उसी तरह से हमारी पार्टी में भी बिना लक्षण वाले बेईमान थे। अब उनकी शिनाख्त कर लिया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में विकास देखकर लोग जलते हैं और वही जलने वाले भाजपा में जा रहे हैं। दक्षिण 24 परगना में नहीं मिलेगी एक भी सीट- इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि दक्षिण 24 परगना की सभी 31 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को दक्षिण 24 परगना में 31-0 से मात दूंगा। अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यहां उन्हें (भाजपा को) एक भी सीट मिलने वाली नहीं है। जेपी नड्डा पर हुए हमले को ठहराया जायज- इसके अलावा अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र के जन विरोधी कानून से नाराज लोगों ने ईंट पत्थर मारा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की जितनी थोड़ी सी मदद हो सकती थी, वह भी केंद्र सरकार ने नहीं की। नड्डा का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सभा में 400 से 500 लोग भी नहीं आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in