नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के प्रमुख बनाए गए नौवहन महानिदेशक
नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के प्रमुख बनाए गए नौवहन महानिदेशक

नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के प्रमुख बनाए गए नौवहन महानिदेशक

नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के प्रमुख बनाए गए नौवहन महानिदेशक राष्ट्रीय प्राधिकरण का कार्यालय गांधीनगर, गुजरात में किया जाएगा स्थापित नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने रिसाइक्लिंग ऑफ शिप्स एक्ट, 2019 की धारा 3 के तहत नौवहन महानिदेशक को नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के रूप में अधिसूचित किया है। यह प्राधिकरण जहाजों की रिसाइक्लिंग से संबंधित सभी गतिविधियों का प्रबंधन, पर्यवेक्षण और निगरानी करने के लिए अधिकृत हैं। शिप रिसाइक्लिंग उद्योग में हितधारकों के कार्य के लिए पर्यावरण अनुकूल मानदंड, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य उपायों के अनुपालन की निगरानी करेंगे। शिप रिसाइक्लिंग एक्ट, 2019 के तहत, भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के अंतर्गत जहाजों की रिसाइक्लिंग के लिए हांगकांग कन्वेंशन में भाग लिया था। महानिदेशक शिपिंग आईएमओ में भारत के प्रतिनिधि हैं और आईएमओ के सभी समझौतों को महानिदेशक शिपिंग द्वारा लागू किया जा रहा है। ‘नेशनल अथॉरिटी ऑफ शिप रिसाइक्लिंग’ गांधीनगर, गुजरात में स्थापित की जाएगी। इस कार्यालय का स्थान गुजरात के अलंग में होगा जिससे शिप रिसाइक्लिंग यार्ड के मालिक लाभान्वित होंगे, क्योंकि अलंग एशिया का सबसे बड़ा जहाजों को तोड़ने वाला तथा विश्व में जहाजों के रिसाइक्लिंग उद्योग का सबसे बड़ा स्थल है। हिन्दुस्थान समाचार, विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in