नीमराना में स्क्रैप के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान
नीमराना में स्क्रैप के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान

नीमराना में स्क्रैप के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान

अलवर, 06 जुलाई (हि.स.)। जिले के नीमराणा क्षेत्र के गणेश मन्दिर के पास सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुँची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों से आई आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। कबाड़ के मालिक राजाराम ने बताया उनका कंपनियों से स्क्रैप खरीदने का काम है। स्क्रेप का कबाड़े में सुबह आग लग गई। आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नही। आग से करीब 20 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। उहोने आरोप लगाया कि उनके गोदाम में बिजली भी नही है ऐसे में आग शार्ट सर्किट से भी नही लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आसपास क्षेत्र में नशे का कारोबार होता है। जिस कारण नशेबाज यहां घूमते रहते है। उनके द्वारा ही यह आग लगाई गई है। उनके यहां पहले भी आग लगी थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई आजतक नहीं की जिस कारण दुबारा घटना को अंजाम दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in