निशंक ने सीबीएसई स्कूलों के 38 शिक्षकों को किया पुरस्कृत
निशंक ने सीबीएसई स्कूलों के 38 शिक्षकों को किया पुरस्कृत

निशंक ने सीबीएसई स्कूलों के 38 शिक्षकों को किया पुरस्कृत

-दिल्ली के 11 शिक्षक भी हुए सम्मानित नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को एक ऑनलाइन समारोह के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संबद्ध स्कूलों के 38 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को 2019-20 के लिए स्कूली शिक्षा में सुधार, नवोन्मेष और समर्पणभाव के साथ उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया। इनमें दिल्ली के 11 शिक्षक भी शामिल हैं। प्रत्येक शिक्षक एवं प्रधानचार्य को पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र, एक शॉल और 50,000 हजार रुपये की राशि दी गई। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनीता करवल, सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा और सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी भी ऑनलाइन जुड़े थे। केंद्रीय मंत्री ने सभी पुरस्कृत शिक्षक एवं प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना की वजह से पैदा हुए स्वास्थ्य आपात-काल ने पूरे देश में स्कूलों को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। आज लगभग 24 करोड़ छात्र और 95 लाख शिक्षक घर से ही शिक्षण कार्य करने/कराने को विवश हैं। इस संकट की घड़ी में भी उन्होंने रातों-रात दूरस्थ शिक्षा के तरीके अपना कर जिस लचीलेपन का प्रमाण दिया है, वह अभूतपूर्व है। हालांकि देश के कुछ दूरस्थ भागों में स्थिति बहुत ठीक नहीं है परन्तु फिर भी इन्होनें धैर्य का परिचय दिया जो एक अतुलनीय उपलब्धि है। मैं समझता हूं कि ऐसे पुरस्कार, शिक्षकों की प्रबल इच्छाशक्ति और किसी भी स्थिति में कार्यकरने की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा के मूल आधार होते हैं। अतः नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों को शैक्षणिक प्रणाली के केंद्र में रखा गया है। नीति में साफ तौर पर यह स्पष्ट किया गया है कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक होंगे और उनके काम करने के लिए ऐसा परिवेश दिया जाएगा जिससे विद्यालय में उत्तम कार्य-संस्कृति का उदय हो सके। 38 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में प्राइमरी और मिडिल स्तर के शिक्षक, भाषा शिक्षक, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, गणित, अर्थशास्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी, ललित कला शिक्षक, स्कूल काउंसलर, उप-प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्य सम्मिलित हैं। दिल्ली के 11 शिक्षक भी हुए सम्मानित अल्का कपूर प्रधानाचार्य मॉडर्न पब्लिक स्कूल शालीमार बाग, पूर्ति खन्ना पीआरटी और मृदु मारवाह टीजीटी विज्ञान बालभारती पब्लिक स्कूल, आरती कानूनगो टीजीटी अंग्रेजी राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शकरपुर, संजय ताहिलियानी टीजीटी गणित एनके बागरोदिया पब्लिक स्कूल रोहिणी, रूपा सेठी पीजीटी अर्थशास्त्र डीएवी मौसम विहार, रेणु बिंद्रा पीजीटी शारीरिक शिक्षा दर्शन अकादमी संत कृपाल सिंह मार्ग, सीमा पांडे ललित कला शिक्षक रामजस स्कूल पूसा रोड, अमिता गर्ग परामर्शदाता सरकारी सहशिक्षा सर्वोदय विद्यालय रामपुरा, रश्मि राज बिसवाल डीएवी पीतमपुरा और हिमाल पांडू भट्ट हंसराज मॉडल स्कूल पंजाबी बाग शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in