निलंबित होने के बाद भी सदन में बने रहना गैर-कानून व अलोकतांत्रिक : रविशंकर प्रसाद
निलंबित होने के बाद भी सदन में बने रहना गैर-कानून व अलोकतांत्रिक : रविशंकर प्रसाद

निलंबित होने के बाद भी सदन में बने रहना गैर-कानून व अलोकतांत्रिक : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को विपक्षी सदस्यों के निलंबन के बावजूद भी सदन में बने रहने को गैर-कानूनी और अलोकतांत्रिक बताया । उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों का यह आचरण सदन की कार्यवाही से जुड़े नियम 256 का सीधा उल्लंघन है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में की गई प्रेसवार्ता में कहा कि विपक्षी सदस्यों ने रविवार को भी राज्यसभा में हंगामा कर लोकतंत्र का माखौल उड़ाया और आज भी निलंबन के बावजूद सदन में जबरन बने रहकर खुलेआम नियमों और पंरपरा का उल्लंघन किया। रविशंकर ने कहा कि रविवार को कृषि सुधार संबंधित विधेयकों में चर्चा के दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने 13 बार हंगामा कर रहे सांसदों को अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। उन्होंने ऐसा न कर हंगामा जारी रखा। उन्होंने कहा कि कल का दिन संसद के लिए सबसे शर्मनाक दिन था। चैयर की माइक तोड़ी गई, तार निकाला गया, नियम पुस्तिका फाड़ी गई, पोडियम पर आ गए और उपसभापति को फिजिकल चोट पहुंचाने तक की कोशिश की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल और आज विपक्षी सदस्यों का आचरण शर्मनाक, गैर-जिम्मेदाराना और संसदीय कार्रवाई का खुला उल्लंघन है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in