निमोनिया से बचाव में कारगर वैक्सीन न्यूमोकोक्कल पॉलीसैक्राइड कंजुगेट को मिली मंजूरी
निमोनिया से बचाव में कारगर वैक्सीन न्यूमोकोक्कल पॉलीसैक्राइड कंजुगेट को मिली मंजूरी

निमोनिया से बचाव में कारगर वैक्सीन न्यूमोकोक्कल पॉलीसैक्राइड कंजुगेट को मिली मंजूरी

- डीसीजीआई ने इस वैक्सीन को मार्केट करने की दी मंजूरी - स्वदेश में बनने वाली पहली वैक्सीन नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। निमोनिया से बचाव में कारगर स्वदेश में बनने वाली पहली वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बाजार में बेचने की मंजूरी दे दी है। निमोनिया से बचाव में पूरी तरह कारगर न्यूमोकोक्कल पॉलीसैक्राइड कंजुगेट वैक्सीन पूरी तरह देश में निर्मित है। इस वैक्सीन को पूणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है। डीजीसीआई ने पहले वैक्सीन के परीक्षण 1, 2, 3 के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दी थी। सभी ट्रायल देश में ही पूरे किए गए है। इस कंपनी ने इस वैक्सीन का परीक्षण गैम्बिया में भी किया है। डीजीसीआई के मुताबिक विशेषज्ञों की टीम के परीक्षण के बाद इस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल निमोनिया के मरीजों खासकर बच्चों पर किया जाएगा। इससे पहले देश में बाहर की कंपनी के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाता रहा है। देश के लिए इस वैक्सीन का विकसित होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in