नासिक में लगे भूकंप के झटके ,कोई जनहानि नहीं

नासिक में लगे भूकंप के झटके ,कोई जनहानि नहीं
नासिक में लगे भूकंप के झटके ,कोई जनहानि नहीं

मुंबई, 08 सितम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की है। मंगलवार सुबह 9.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र नासिक से 103 किलोमीटर दूर पश्चिमी इलाके में बताया गया है। इसे नासिक के आसपास भी महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन इसका असर नासिक ग्रामीण, पालघर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में महसूस किया गया। इससे पहले सोमवार को भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी। पालघर जिला आपदा नियंत्रण विभाग के प्रमुख विवेकानंद कदम ने इसकी पुष्टि की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in