नानाजी का जीवन समाज सेवकों के लिए अनुकरणीय: उपराष्ट्रपति
नानाजी का जीवन समाज सेवकों के लिए अनुकरणीय: उपराष्ट्रपति

नानाजी का जीवन समाज सेवकों के लिए अनुकरणीय: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत रत्न नानाजी देशमुख की 104वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा नानाजी का जीवन समाज सेवकों के लिए अनुकरणीय है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को ट्वीट कर कहा, महान समाज सेवी नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर उनके जीवन आदर्शों और कृतित्व को सादर नमन। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समाज के दुर्बल वर्गों एवम् ग्रामीण विकास के लिए समर्पित उनका जीवन, सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रहे हर कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय उदाहरण रहा है। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर 1916 को नानाजी देशमुख का जन्म महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कंडोली गांव में हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in