नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या
नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

नागपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। नागपुर के ओमनगर इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव घर से मिले हैं। रामदेव बाबा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो. धीरज राणे, उनकी पत्नी और दो बच्चों के शव मिलने पर पुलिस ने इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया है। जोन के डीसीपी निलोत्पल के अनुसार कोराडी रोड पर ओमनगर में रहने वाले धीरज राणे, पत्नी सुषमा राणे तथा उनके दो बच्चे ध्रुव (11) लावण्या (5) मंगलवार दोपहर को अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मृत पाए गये। मंगलवार सुबह राणे परिवार में बहुत देर तक कोई हलचल नरज नहीं आई। नतीजतन उनकी बुआ ने धीरज की पत्नी को आवाज दी। उस वक्त सुषमा राणे ने भीतर से ही बुआ को जवाब दिया। इसके बाद दोपहर तक राणे परिवार के घर का दरवाजा बंद था। परिवार से किसी की आवाज न आने पर बुआ और पड़ोसियों को संदेह हुआ। बार-बार पुकारने पर भी कोई प्रतिक्रिया न होने की वजह से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया तो परिवार के चारों लोग मृत पाए गये। धीरज और दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे। सुषमा राणे पंखे से झूलती नजर आई। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे संदेहास्पद मौतें मान रही थी लेकिन गहराई से जांच करने के बाद पुलिस को सुषमा का सुसाइड नोट मिला। बहरहाल पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या की वजह का पता लगा रही है। बहरहाल जोन के डीसीपी निलोत्पल ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in