द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने के लिए भारत-चीन कर रहे हैं प्रयास : चीनी राजदूत
द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने के लिए भारत-चीन कर रहे हैं प्रयास : चीनी राजदूत

द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने के लिए भारत-चीन कर रहे हैं प्रयास : चीनी राजदूत

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने कहा है कि दोनों देशों को सीमा मुद्दे को समुचित स्थान पर रखते हुए द्विपक्षीय संबंधों को जल्द ही पटरी पर लाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी मतभेद बातचीत के जरिए सुलझाने चाहिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए युवाओं और छात्रों को मंगलवार को संबोधित करते हुए चीन के राजदूत ने कहा कि दोनों देश सीमा समस्या को उचित रूप से हल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दोनों देशों का प्रयास है कि द्विपक्षीय संबंध जल्द सामान्य हों। उन्होंने कहा कि मैत्रीपूर्ण संबंध दोनों देशों के लिए आवश्यक हैं। इसी आधार पर सही फैसला करने और मतभेदों को उचित रूप से हल करने की जरूरत है। राजदूत सन ने कहा कि भारत के प्रति चीन की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। चीन भारत को प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि सहयोगी के रूप में देखता है। दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि अवसर हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को पीछे लौटने की बजाए 21वीं सदी में आगे बढ़ना चाहिए। पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रम के बारे में चीन के राजदूत ने इसे दुर्भाग्यापूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि दोनों देश इस तरह की घटना नहीं चाहते । उन्होंने कहा कि अब दोनों देश मसले को उचित रूप से सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान चीन में अध्य्यनरत भारतीय छात्रों ने राजदूत से द्विपक्षीय संबंधों कन्फ्यूशियस संस्थानों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और संवाद के बारे में कई सवाल पूछे। राजदूत ने कहा कि दोनों देश प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं तथा एक दूसरे की सभ्यता और संस्कृति से परिचित होना द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए बहुत उपयोगी है। इस संबंध में उन्होंने भारत में संचालित कन्फ्यूशियस संस्थानों का उल्लेख किया। उल्लेखनीय है कि भारत के कई विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों ने चीनी भाषा और अध्य्यन से जुड़े कन्फ्यूशियस संस्थानों की स्थापना के लिए चीनी पक्ष से करार किए हैं। पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव के बाद भारत सरकार ने कन्फ्यूशियस संस्थानों के क्रियाकलापों पर निगरानी शुरू की है तथा ऐसे विदेशी संस्थानों द्वारा विदेश मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुफल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in