दो हाईकोर्ट के 11 एडिशनल जजों की स्थायी जज के रूप में नियुक्ति
दो हाईकोर्ट के 11 एडिशनल जजों की स्थायी जज के रूप में नियुक्ति

दो हाईकोर्ट के 11 एडिशनल जजों की स्थायी जज के रूप में नियुक्ति

नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो हाईकोर्ट के 11 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सात एडिशनल जजों को जबकि बांबे हाईकोर्ट के चार एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जिन सात एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें जस्टिस मंजरी नेहरु कौल, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और जस्टिस हरनरेश सिंह गिल शामिल हैं। राष्ट्रपति ने बांबे हाईकोर्ट के जिन सात एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है उनमें जस्टिस श्रीराम मधुसूदन मोदक, जस्टिस जमादार निजामुद्दीन जहीरुद्दीन, जस्टिस विनय गजानन जोशी और जस्टिस अवाचत राजेंद्र गोविंद शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in