देश में ऑक्सीजन के उत्पादन में कहीं कोई कमी नहींः राजेश भूषण
देश में ऑक्सीजन के उत्पादन में कहीं कोई कमी नहींः राजेश भूषण

देश में ऑक्सीजन के उत्पादन में कहीं कोई कमी नहींः राजेश भूषण

- स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा 6,900 मीट्रिक टन से ज्यादा हो रहा है उत्पादन नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन के सप्लाई की कहीं कोई कमी नहीं है। देश में रोजाना 6,900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा गया है। समस्या ऑक्सीजन के उत्पादन में नहीं है, कुछ अस्पतालों में इसे लेकर बेहतर प्रबंधन न होने के कारण ऑक्सीजन की कमी की खबरें आई हैं। इसलिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखा गया है कि वे अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित करें और इसके इन्वेंटरी का प्रबंधन करें। मंगलवार को प्रेस वार्ता में सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.4 प्रतिशत है। देश के 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 5000 से कम एक्टिव कोरोना के मामले हैं। 18 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं, जहां 5000- 50,000 कोरोना के मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in