देश को कंगाल बनाकर अपने परिवार का ही हित चाहने वालों से बचें : भूपेन्द्र यादव
देश को कंगाल बनाकर अपने परिवार का ही हित चाहने वालों से बचें : भूपेन्द्र यादव

देश को कंगाल बनाकर अपने परिवार का ही हित चाहने वालों से बचें : भूपेन्द्र यादव

किशनगंज 04 नवम्बर (हि.स.)।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में मुकेश साहनी के वीआईपी पार्टी उम्मीदवार लखन लाल पंडित के लिए चुनाव प्रचार में बुधवार को बाहदुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बेनुगंढ में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सह सांसद भूूपेन्द्र यादव ने सम्बोधित किया और कहा कि राजग सरकार के विकास कार्यो की बखान करने की आवश्यकता नही है आपको पता है।इसीलिए ऐसे पार्टियों के भ्रम जाल में नही फंसे जो अभी मतदाताओं में भ्रामक प्रचार कर लुभावने सपने दिखाकर हमेशा आपको ठगने और देश को कंगाल बनाकर अपने ही परिवार का ही हित चाहा है । ऐसे लोगों को पहचाने और उनके जाल में फसने से बचें। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने इस कोरोना महामारी काल में भी गरीब कल्याण योजना में मुफ्त अनाज महिलाओं के जन धन खातों में सीधे सहायता पहुँचना ।उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस की सहायता राशि पहुँचना । सीमांत किसानों के खातों में लगातार प्रतिवर्ष छ: हजार की सहायता राशि का लाभ मिलना और अनेक ऐसे योजना अंतर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में बिना किसी भेदभाव से लगातार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास पाने की लगातार कोशिश किए हैं। बिहार प्रभारी यादव ने कहा कि मेरी माताओं बहनों एवं किसान भाइयों अगर लगता है हमारी सरकार आपके दुख -सुख के साथी हैं तो याद रखें कि यहां के चारों विधानसभा में हमारे गठबंधन के पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंंगे। उन्होंने कहा कि यहां कई ऐसे राजनीति पार्टी जो हमारे गठबंधन के प्रत्याशियों खिलाफ भ्रम फैलाकर आपको सपने दिखा रहें है उसे पहचाने और अपना मतदान करने से चुकेगें नही। सही प्रत्याशी को ही जीताकर यहां के तीसरे चरण में आगामी सात नवम्बर को वोट करने जरूर जाएंगे । कोविड-19महामारी में अपने स्वास्थ्य भी ध्यान रखेंगे मास्क लगाकर ही मतदान करने जाएंगे ।हमारे लिए आपके मतदान से ज्यादा मतदाताओं सुरक्षा ज्यादा आवश्यक है । मौके पर अन्य प्रमुख नेताओं ने उपस्थित थे और सम्बोधन से पहले भाजपा के महामंत्री सह सांसद भव्य यहां चुनावी सभा में भव्य स्वागत भी किया गया । हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in