दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट बताएगी कि कितने लोगों को कोरोना हुआ और उन्हें पता भी नहीं चला: सत्येंद्र जैन
दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट बताएगी कि कितने लोगों को कोरोना हुआ और उन्हें पता भी नहीं चला: सत्येंद्र जैन

दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट बताएगी कि कितने लोगों को कोरोना हुआ और उन्हें पता भी नहीं चला: सत्येंद्र जैन

प्रतीक खरे नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस सप्ताह में आने की उम्मीद है। इससे पता चलेगा कि प्रदेश में ऐसे कितने लोग हैं जिन्हें कोरोना हुआ और उन्हें पता तक नहीं चला। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है। जैन ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा करवाए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस सप्ताह तक आने की उम्मीद की जा रही है। पहले सीरो सर्वे में दिल्ली के 22 प्रतिशत लोगों में कोरोना एंटीबॉडीज पाई गई थी। एक से पांच अगस्त तक चले दूसरे सीरो सर्वे में 15 हजार से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गई। सर्वे राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कितने लोगों में एंटीबॉडीज बनी हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं और उन्हें कोरोना संक्रमित होने का पता तक नहीं चला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वो हर महीने सीरो सर्वे करवाएगी। हर महीने की एक तारीख से लेकर पांच तारीख तक ये सर्वे करवाया जाएगा। सीरो सर्वे के जरिए दिल्ली में संक्रमण किस स्तर पर फैल रहा है इस बारे में पता लगाया जा सकता है। इसके जरिए लोगों में कोरोना की एंटीबॉडीज का पता लगाया जाता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और दिल्ली सरकार ने 27 जून से 10 जुलाई के बीच सर्वे करवाया था। इसमें दिल्ली के करीब 22 प्रतिशत लोगों के अंदर कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बनने की बात सामने आई थी। दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,53,367 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 787 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 18 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4214 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in