दूसरा सीरो सर्वे- देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित
दूसरा सीरो सर्वे- देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित

दूसरा सीरो सर्वे- देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित

- सर्वे के मुताबिक 7 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित, बड़ी आबादी अब भी संक्रमण से अछूती - देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव में आईसीएमआर ने किया यह सर्वे नई दिल्ली, 29 सितम्बर(हि.स.)। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दूसरे सीरो सर्वे के मुताबिक देश में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका है। आईसीएमआर द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर देश में कराए गए दूसरे सीरो सर्वे के नतीजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। सीरो सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक देश में 7 प्रतिशत लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को प्रेस वार्ता में आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश में एक बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण से अछूता है। इसलिए लोगों को अब ज्यादा सर्तक रहने की आवश्यकता है। बता दें कि 17 अगस्त से 22 सितम्बर तक 29,082 लोगों के बीच सर्वे किए गए सर्वे में पाया गया कि 6.6 प्रतिशत लोगों में कोरोना के संक्रमण के एंटीबॉडीज पाए गए। इस सर्वे में 10 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया था। आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि शहरी स्लम बस्तियों में 15.6 प्रतिशत, गैर-स्लम बस्तियों में 8.2 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.4 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार की संभावना कम है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in