दादर में डॉ. बाबासाहेब स्मारक के भूमिपूजन का कार्यक्रम रद्द
दादर में डॉ. बाबासाहेब स्मारक के भूमिपूजन का कार्यक्रम रद्द

दादर में डॉ. बाबासाहेब स्मारक के भूमिपूजन का कार्यक्रम रद्द

मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। दादर में इंदू मिल की जमीन पर प्रस्तावित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के भूमिपूजन का कार्यक्रम शुक्रवार को अचानक रद्द कर दिया गया है। राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह कार्यक्रम बाद में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को 3 बजे दादर स्थित इंदू मिल की जमीन पर डॉ. आंबेडकर के स्मारक भूमिपूजन का कार्यक्रम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाने वाला था। इस कार्यक्रम में राज्य के सामाजिक कार्य मंत्री धनंजय मुंडे को गुरुवार को शाम को निमंत्रण पत्र भेजा गया था, जबकि यह निर्माण कार्य उनके विभाग से ही संबंधित है। इसी प्रकार इस कार्यक्रम के लिए आंबेडकर समर्थकों को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया था। इससे स्मारक के भूमिपूजन को लेकर आंबेडकर समर्थकों में नाराजगी थी। इसी वजह से शासकीय स्तर पर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि इस मामले पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। डॉ. आंबेडकर स्मारक का भूमिपूजन कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा। इसके लिए पुणे से मुंबई आ रहे उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार बीच रास्ते से पुणे की ओर लौट गए। आंबेडकर समर्थक आनंदराव आंबेडकर ने बताया कि इस समय राज्य में कोरोना अपने चरम स्तर पर है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए ऐसे समय में डॉ. बाबासाहेब स्मारक का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित ही नहीं करना चाहिए था। आनंदराव ने कहा कि उन्हें भी निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले थे। लेकिन राज्य सरकार ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। राज्य सरकार को अच्छे माहौल में ही अब स्मारक का भूमिपूजन करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in