त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 83 नये मामले
त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 83 नये मामले

त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 83 नये मामले

अगरतला, 08 नवम्बर (हि.स.)। त्रिपुरा में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 83 नये मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 31514 हो गई है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल 29835 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। कुल 1302 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। वहीं अब तक 354 मरीजों की मौत भी हुई है। रविवार को 01 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में मरीजों की औसत वृद्धि दर 0.3 फीसद है और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,19,049 जांच हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in