तेलंगाना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,072 नए मामले आए सामने
तेलंगाना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,072 नए मामले आए सामने

तेलंगाना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,072 नए मामले आए सामने

हैदराबाद (तेलंगाना), 29 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,072 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोराेना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,89,283 हो गई है। वहीं एक दिन में कोरोना से 9 लोगों की माैत हो गई गई, जिससे राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,116 हो चुकी है। मंगलवार को सरकारी आंकड़े जो सामने आए हैं, उसके मुताबिक कोरोना के 2,259 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुधार के बाद विभिन्न हॉस्पिटलों से छुट्टी पाने वालों की संख्या अब तक 1,58,690 हो गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने बातया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के 29,477 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 23,934 लोगों का इलाज घर में चल रहा है। वहीं तेलंगाना में किए गए कोरोना परीक्षणों की संख्या अब तक 29,40,642 हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in