तेलंगाना उपचुनाव: दुब्बाका विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले में भाजपा की जीत
तेलंगाना उपचुनाव: दुब्बाका विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले में भाजपा की जीत

तेलंगाना उपचुनाव: दुब्बाका विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले में भाजपा की जीत

भाजपा के रघुनंदन राव ने टीआएस की सुजाता को 1470 वोट से हराया नागराज राव हैदराबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। तेलंगाना की दुब्बाका विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार एम रघुनंदर राव ने जीत दर्ज कर ली है। राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की उम्मीदवार सोलीपेटा सुजाता को 1068 वोट से हरा दिया। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई। तेलुगू भाषाई राज्य में इस उपचुनाव परिणाम पर सभी निगाहें लगी रहीं। मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे एकदम आईपीएल के मैच के तर्ज पर रोमांचक बने रहे। पहले 10 राउंड में भाजपा ने बढ़त बनाई तो 11 से 20 राउंड तक टीआरएस ने बढ़त हासिल की। टीआरएस ने 20वें राउंड में भाजपा को पीछे धकेल कर 250 वोट की बढ़त बना ली। लेेकिन आखिरी 23वें राउंड में पोस्टल बैलट और अन्य एक चैगुणता मंडल के वोट की गणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली। अंतिम परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार रघुनन्दन राव ने 62,772 वोट पा कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीआरएस की उम्मीदवार सुजाता को 1470 वोट से हरा दिया। टीआएस की सुजाता को 61,302 वोट मिले। इसके अलावा कांग्रेस के रिंकू सिंह आशू रेड्डी को 21,819 वोट मिलेे। इस उपचुनाव में कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। चुनाव परिणाम आने के बाद टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने दुब्बाका के मतदाता को टीआरएस को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे परिणाम उनके अपेक्षा के अनुकूल नहीं है। इस हार पर वे पार्टी नेताओं केे साथ विचार विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस सीट से निर्वाचित टीआरएस के विधायक सोलीपेटा रामालिंगा रेड्डी का अगस्त में निधन होने से रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गयाथा। टीआरएस ने इस सीट से रामालिंगा रेड्डी की पत्नी सुजाता को उम्मीदवार बनाया था। हिन्दुस्तान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in