तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वाले कैदियों के लिए कॉमन एरिया में लगेंगे टीवी सेट
तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वाले कैदियों के लिए कॉमन एरिया में लगेंगे टीवी सेट

तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वाले कैदियों के लिए कॉमन एरिया में लगेंगे टीवी सेट

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है वो हाई सिक्योरिटी वार्ड के कैदियों के लिए बनाए गए नए कॉमन एरिया में टीवी सेट लगाएगा। तिहाड़ जेल की इस दलील के बाद चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका का निस्तारण कर दिया। सुनवाई के दौरान पिछले 31 जुलाई को हाईकोर्ट ने दिल्ली के जेल प्रशासन से कहा था कि वो तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड के बाहर एक टीवी सेट लगाने पर विचार करें। ये एक छोटा आग्रह है और इसके लिए बड़ी बजट की भी जरुरत नहीं होगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दायर याचिका में कहा था कि हाई रिस्क वार्ड में कैदियों को एकांत कारावास में रखा गया है। कोरोना के संकट के दौरान इन कैदियों को किसी से मिलने की भी अनुमति नहीं है। इससे वे कैदी डिप्रेशन में जा सकते हैं। एकांत में कोई व्यक्ति कितने समय तक किताब पढ़ सकता है। इसलिए उनके मनोरंजन के लिए कॉमन एरिया में एक टीवी लगाना चाहिए। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील गौतम नारायण ने कहा था कि किसी भी कैदी को एकांत कारावास में नहीं रखा गया है। हाईकोर्ट ने कहा था कि टीवी लगाने में कोई बड़ा खर्च नहीं आ रहा है कि बजट पर असर पड़े। कैदी परेशान हैं, वे कोई चांद-तारे नहीं मांग रहे हैं। कोर्ट ने गौतम नारायण से इस मसले पर निर्देश लेकर बताने का निर्देश दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in