तन-मन-धन से एकजुट हों सभी पत्रकार : पवन कुमार
तन-मन-धन से एकजुट हों सभी पत्रकार : पवन कुमार

तन-मन-धन से एकजुट हों सभी पत्रकार : पवन कुमार

- वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया ने मनाया 'नेशनल डिजिटल मीडिया-डे' नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) ने कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को चौथा 'नेशनल डिजिटल मीडिया-डे' मनाया। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न शहरों से सैकड़ों पत्रकारों ने जूम ऐप के माध्यम से अपने विचार साझा किए। वेबिनार के मुख्य अतिथि एवं भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने सभी पत्रकारों से एकजुट रहने एवं तन-मन-धन के साथ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। उन्होंने मजदूरों के आंदोलन की याद दिलाते हुए सरकार द्वारा कोरोना काल में बीड़ी उद्योग से जुडे़ मजदूरों पर किए गए कुठाराघात पर सरकार के बैकफुट पर आने के उदाहरण की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि यह संगठन और एकजुटता से ही सम्भव हो पाया। डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने वेबिनार में सम्मिलित डिजिटल मीडिया से जुडे़ सभी साथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी और राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र भण्डारी का अभिनंदन किया। वरिष्ठ पत्रकार योगराज शर्मा ने यूट्यूब चैनल को कैसे प्रसारित करें और उनमें किन-किन बातों का ध्यान रखें, इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। वेबिनार में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं दक्षिण भारत के कई राज्यों से तमाम पत्रकारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर करीब 700 प्रतिभागियों में से 270 पत्रकारों को डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in