ड्रग मामले में एनसीबी ने की फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से 6 घंटे पूछताछ
ड्रग मामले में एनसीबी ने की फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से 6 घंटे पूछताछ

ड्रग मामले में एनसीबी ने की फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से 6 घंटे पूछताछ

मुंबई, 21 दिसम्बर (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को ड्रग मामले में फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल से आज दूसरी बार पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार एनसीबी अर्जुन रामपाल से की गई पूछताछ से संतुष्ठ नहीं है, लिहाजा फिर से पूछताछ कर सकती है। हालांकि आज अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने समन जारी नहीं किया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी ने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर 11 नवम्बर को छापा मारकर ट्रामाडाल नामक ड्रग बरामद किया था। अर्जुन रामपाल ने पिछली बार पूछताछ के दौरान एनसीबी को बताया था कि यह ड्रग वे डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर लेते हैं। अर्जुन रामपाल ने सबूत के तौर पर डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी एनसीबी को दिया था लेकिन एनसीबी अर्जुन रामपाल की इस दलील से संतुष्ठ नहीं हुई। इसी वजह से एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी सूत्रों के अनुसार अर्जुन रामपाल की ओर दिया गया डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन फर्जी लग रहा है। एनसीबी इस बाबत फिर से अर्जुन रामपाल को समन जारी कर सकती है। उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी फिल्म जगत में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक एनसीबी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, कामेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया सहित 20 से अधिक फिल्म जगत से जुड़े लोगों को और ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी तरह अब तक फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण सहित कई फिल्मी सितारों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले की गहन पूछताछ जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in