डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन का काम अगले 15 दिनों में होगा शुरू
डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन का काम अगले 15 दिनों में होगा शुरू

डॉल्फिन के संरक्षण और संवर्धन का काम अगले 15 दिनों में होगा शुरू

विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित डॉल्फिन के संरक्षण की महत्वाकांक्षी परियोजना 15 दिनों में शुरू हो जाएगी। डॉल्फिन परियोजना के तहत इसके संरक्षण और संवर्धन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी राज्यों के मुख्यसचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जावड़ेकर ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉल्फिन के संरक्षण की घोषणा की थी। उसी घोषणा के अनुरूप काम करते हुए 15 दिनों में प्रोजेक्ट डॉल्फिन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट डॉल्फिन एक महत्वकांक्षी योजना है। देश में आज 3000 से ज्यादा डॉलफिन है। देश के 12 राज्यों में सागर के तटों पर भी डॉल्फिन पाई जाती हैं। इनका संरक्षण और संवर्धन करना हमारा काम है। इसके लिए आने वाले 15 दिन में टाइम लाइन तैयार करेंगे। डॉलफिन संरक्षण और संवर्धम करने का कार्यक्रम में सभी राज्यों को शामिल होना है। उल्लेखनीय है कि गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को 2010 में राष्ट्रीय जलीय जीव प्रजाति घोषित किया गया था। गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन ताजा जल में रहने वाली प्रजाति है जो ज्यादातर गंगा और ब्रह्मपुत्र एवं इनकी सहायक नदियों में पाई जाती है। देश में इनकी आबादी 3000 के आसपास है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in