जैसलमेर में बाड़ाबंदी के बीच डीजे कोर्ट ने बसपा विधायकों को तामील कराए नोटिस
जैसलमेर में बाड़ाबंदी के बीच डीजे कोर्ट ने बसपा विधायकों को तामील कराए नोटिस

जैसलमेर में बाड़ाबंदी के बीच डीजे कोर्ट ने बसपा विधायकों को तामील कराए नोटिस

जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में पैदा हुए सियासी संकट के बीच राजधानी जयपुर से जैसलमेर स्थानांतरित किए गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थित विधायकों में शामिल बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों को राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से जारी नोटिस शुक्रवार दोपहर तामील करवाए गए। जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रीडर यह नोटिस लेकर शुक्रवार दोपहर होटल सूर्यागढ़ पैलेस पहुंचे, जहां विधायक लखन सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपचंद, जोगेन्दर सिंह अवाना, संदीप कुमार व वाजिब अली को नोटिस तामील करवाए गए। हाई कोर्ट की एकलपीठ ने कुछ दिन पहले भाजपा के नेता मदन दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई की थी। उस समय कोर्ट ने स्पीकर व विधानसभा सचिव सहित बसपा के 6 विधायकों से 11 अगस्त तक जवाब देने को कहा था। दिलावर व बसपा ने खंडपीठ में कहा था कि 14 अगस्त से विधानसभा सत्र है। इन 6 विधायकों के बाड़ाबंदी में होने से नोटिस तामील नहीं हो पा रहे हैं। इस पर हाई कोर्ट की डबल बैंच ने जैसलमेर की डीजे कोर्ट की मदद से विधायकों को प्रत्यक्ष तौर पर नोटिस तामील करवाने और स्थानीय समाचार पत्रों में सार्वजनिक इश्तिहार देने के निर्देश दिए थे। जैसलमेर में गहलोत खेमे की महिला विधायकों ने गुरुवार को तीज का पर्व मनाया। विधायक प्रशांत बैरवा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद राजकीय जवाहर अस्पताल लेकर पहुंचे। विधायक बैरवा के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें यहां लाया गया था। यहां सोनोग्राफी करने के बाद रेडियोलॉजिस्ट ने उनका परीक्षण किया, इसके बाद विधायक को पेट दर्द की दवा दी गई। सियासी संकट के बीच कुछ मंत्री सचिवालय व अपने दफ्तर में बैठकर बैठकें ले रहे हैं तथा फाइलें निपटा रहे हैं। ज्यादातर मंत्री जैसलमेर की बाड़ाबंदी में ही फाइलें देख रहे हैं। बाड़ाबंदी में शामिल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व फोन के जरिए अपने विभागों के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं तथा कामकाज की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। पिछले लगभग एक माह से बाड़ाबंदी में रह रहे कांग्रेस विधायक समय व्यतीत करने के लिए विभिन्न खेलों के साथ ही खुद को फिट रखने में जुटे हैं। जैसलमेर में विधायक व मंत्री सूर्यागढ़ रिसोर्ट में न सिर्फ व्यायाम कर रहे हैं, बल्कि कई खेल खेलकर खुद को तरोताजा बनाए हुए हैं। बाड़ाबंदी के बीच पार्टी के युवा विधायक सुबह-शाम रनिंग और जॉगिंग कर रहे हैं। वरिष्ठ विधायक और महिला विधायक योगा के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। रनिंग-जॉगिंग के बाद विधायक होटल परिसर में फुटबाल और बैडमिंटन में भी हाथ आजमा रहे हैं। दोपहर के वक्त विधायक समय व्यतीत करने के लिए कैरम और शतरंज जैसे खेलों में दिलचस्पी ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in