जीडीपी को लेकर राहुल का तंज, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'
जीडीपी को लेकर राहुल का तंज, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'

जीडीपी को लेकर राहुल का तंज, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले से ही केंद्र की मोदी सरकार के प्रति हमलावर है। ऐसे में इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति द्वारा जीडीपी को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। दरअसल नारायणमूर्ति ने आशंका जताई है कि कोरोना वायरस के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने आशंका जताई कि इस बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में स्वतंत्रता के बाद के सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है। नारायणमूर्ति की इस आशंका पर ही राहुल गांधी ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है'। जीडीपी के निचले स्तर पर रहने को लेकर आशंका जताने के साथ नारायण मूर्ति ने देश के आर्थिक हालात को भविष्य में बेहतर करने की एक युक्ति भी सुझाई। उन्होंने कहा कि एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की जरूरत है, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में प्रत्येक कारोबारी को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति हो। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in