जीएसटी का बकाया 417 करोड़ रुपये बंगाल को देगी केंद्रञ999999999999999 सरकार
जीएसटी का बकाया 417 करोड़ रुपये बंगाल को देगी केंद्रञ999999999999999 सरकार

जीएसटी का बकाया 417 करोड़ रुपये बंगाल को देगी केंद्रञ999999999999999 सरकार

कोलकाता, 11 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार की मांग को पूरा करते हुए आखिरकार केंद्र सरकार ने अब छह महीने का बकाया जीएसटी का हिस्सा राज्यों को देने की घोषणा की है। इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। इसमें बाकी राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान छह महीने का जीएसटी बकाया था, जो राज्यों को दिया जा रहा है। कुल 14 राज्यों को 6200 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। छह महीने की किस्त का 417 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल को मिलेगा। निर्मला सीतारमण ने बताया है कि वित्त आयोग की सिफारिश को मानते हुए कोविड-19 की वजह से उपजे आर्थिक संकट से राज्यों को निपटने में मदद के लिए यह धनराशि मंजूर की गई है। पश्चिम बंगाल को 417करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in