जयवर्धन ने कहा, कुछ लोगों की गद्दारी के कारण कांग्रेस को पूरा समय नहीं मिला
जयवर्धन ने कहा, कुछ लोगों की गद्दारी के कारण कांग्रेस को पूरा समय नहीं मिला

जयवर्धन ने कहा, कुछ लोगों की गद्दारी के कारण कांग्रेस को पूरा समय नहीं मिला

गुना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बुधवार को बमौरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी केएल अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होनें प्रदेश की तत्कालीन राजननीतिक परिस्थितयों को लेकर भाजपा पर निशाने साधे। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और हुकुम सिंह कराड़ा ने बमोरी क्षेत्र के चुनावी दौरे की शुरूआत अपरांह में क्षेत्र के सेन बोर्ड पहुंचकर की, जहां उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम चकचुरैला पहुंचकर भी ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राज्यसभा सदस्य ’ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ भाजपा पर भी यह कहते हुए निशाने साधे कि उन्हीं के कारण प्रदेश के नागरिकों को यह उपचुनाव झेलना पड़़ रहा है, जो कि पद त्यागने वाले विधायकों की महत्वाकांक्षा का प्रमाण है। श्री सिंह ने कांग्रेस सरकार के दौरान कर्ज माफी किए जाने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने हरेक वर्ग की चिंता की, लेकिन कुछ लोगों की गद्दारी के कारण कांग्रेस को पूरा समय नहीं मिल पाया। इसी तरह पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने भी भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा कि प्रदेश में आज अपराधों की बाढ़ आ गई है। दोनों ही नेताओं ने क्षेत्र के ग्रामीण कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क और सभा के माध्यम से क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी केएल अग्रवाल को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान सभा को कांग्रेस प्रत्याशी श्र अगव्राल ने भी संबोधित करते हुए बमोरी क्षे9 के लोगों से चले आ रहे सतत संपर्कों को रेखांकित करते हुए वोट मांगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in